बांदा, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने मण्डलीय जिला चिकित्सालय बांदा में रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने रक्तदान को ‘महादान’ बताया और सभी से दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान करने की अपील की।
मंत्री नन्दी ने कहा कि पहले अस्पतालों में गंदगी और अव्यवस्था की स्थिति थी, लेकिन प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करते हुए सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए बताया कि इसके तहत गरीबों को 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। अब 70 वर्ष की आयु तक के लोगों को यह सुविधा मिल रही है।
चिकित्सकों की कमी के मद्देनजर सरकार ने उनकी सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष कर दी है और नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं।
इस अवसर पर मंत्री ने उपस्थित लोगों को विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान को जन आंदोलन के रूप में सफल बनाने की अपील की।
रक्तदान करने वाले लोगों को बधाई देते हुए मंत्री ने कहा कि रक्तदान से न केवल दूसरों की मदद होती है, बल्कि इससे हृदय रोग का खतरा भी कम होता है।
इस अवसर पर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता, जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह