Bihar

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों को मिली स्वीकृति पत्र

आवास योजना के लाभुक

कटिहार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । कटिहार जिले के बारसोई प्रखंड में मंगलवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के 100 लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में लाभुकों को स्वीकृति पत्र बांटे।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण, अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर साह और प्रमुख प्रतिनिधि जिन्ना उपस्थित रहे। अनुमंडल पदाधिकारी ने लाभुकों और अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

दीक्षित श्वेतम ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गरीब और वंचित परिवारों को आवास प्रदान करने का उद्देश्य है। उन्होंने लाभुकों से आवास का कार्य समय पर पूरा करने और जीवन में स्वच्छता को स्वभाव बनाने की अपील की।

इस अवसर पर जिन लाभुकों ने अपने आवास का कार्य पूर्ण कर लिया है, उन्हें गृह प्रवेश हेतु सांकेतिक चाबी भी प्रदान की गई। कदमगाछी पंचायत निवासी महिला लाभार्थी प्रभा देवी को भी सांकेतिक चाबी प्रदान की गई।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बारसोई प्रखंड में अब तक 500 से अधिक लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरित किए जा चुके हैं। यह योजना गरीब और वंचित परिवारों को आवास प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित लाभुकों ने अनुमंडल पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह योजना उनके जीवन में बड़ा परिवर्तन लाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top