धमतरी, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) ।डीजल टंकी का ताला तोड़कर लगभग 225 लीटर डीजल चोरी करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भखारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 सितंबर की रात ढाई बजे ग्राम डोमा गुरूदेव पेट्रोल पंप के पास पुराना धमतरी रायपुर रोड में खड़े हाईवा से अज्ञात व्यक्तियों ने डीजल टंकी का ताला को तोड़कर करीब 225 लीटर डीजल चोरी कर लिया।रिपोर्ट पर प्रार्थी टिकेश्वर साहू पुत्र पवन लाल साहू उम्र 34 वर्ष ग्राम डोमा की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल गई।
विवेचना के दौरान थाना भखारा एवं सायबर सेल धमतरी की द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की मदद से रास्ते के एवं पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी के आधार पर बाइक से वाहन से कुछ व्यक्ति के द्वारा डीजल निकालकर वाहन में फरार होने की फुटेज मिला। सीसीटीवी एवं तकनीकी जानकारी की मदद से ग्राम भरेंगाभाठा के दुकान के पास पेट्रोल पम्प के पास संदिग्ध परिस्थिति में खडे एक वाहन जिसका पीछे का नंबर प्लेट नही है से पूछताछ करने पर इस वाहन में सवार दो लोग भाग गए। जबकि तीन लोग पकड़े गए। पकड़े आरोपितों में मिथुन सोलंकी (26वर्ष ) निवासी नई आबादी दुपाड़ा पोस्ट दुपाड़ा तहसील मोयन बडोदिया दुपाड़ा जिला शाजापुर मध्यप्रदेश, अरूण चमार (19वर्ष ) मकान नंबर 57 वार्ड 14 पोस्ट दुपाड़ा तहसील बड़ोदिया जिला शाजापुर और गणेश साव (45वर्ष) निवासी केम्पर भिलाई शास्त्री नगर थाना छावनी भिलाई जिला दुर्ग शामिल है। इनके वाहन से छह नग प्लास्टिक के डिब्बा में 35 लीटर वाले में 210 लीटर रखे मिला।
इस संबंध में उपरोक्त संदेहियों से पूछताछ करने पर ग्राम डोमा के पेट्रोल पंप में खड़े हाईवा से डीजल चोरी करना बताया। आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज करके विधिवत गिरफ्तार किया गया। जबकि फरार आरोपित समीर व सहिद दोनों ग्राम दुपाडा जिला शाजापुर की पतासाजी की जा रही है। आरोपितों के पास से डीजल जब्त किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना भखारा पुलिस एवं सायबर तकनीकी सेल का विशेष योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा