Assam

परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र का कोई मूल्य नहीं रहता: मुख्यमंत्री

गुवाहाटी: एडीआरई-2024 की तृतीय श्रेणी की लिखित परीक्षा के संपन्न होने पर आभार जताते हुए मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।

गुवाहाटी, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (एडीआरई) परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद प्रश्नपत्र का फोटो कॉपी सोशल मीडिया में वायरल करने की कोशिशें जरूर की गई है, लेकिन इससे परीक्षा की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार शादी संपन्न हो जाने के बाद पंडाल का कोई महत्व नहीं रहता है, उसी प्रकार परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद प्रश्न पत्र की कोई जरूरत नहीं रहती है। यदि ओएमआर शीट लीक होता तो चिंता की बात होती।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कुछ टीवी चैनल परीक्षा को विफल साबित करने के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं। ये पत्रकार राज्य के परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर इस प्रकार की बातें की जा रही है कि डर के मारे सरकार परीक्षा आयोजित करने की हिम्मत नहीं करें। उन्होंने कहा कि वह इन सब बातों से डरते नहीं हैं। मुख्यमंत्री आज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top