Uttar Pradesh

बरेका में विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया

बरेका में विश्वकर्मा पूजा:फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में शिल्प, कला और निर्माण के अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा की जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक एस.के. श्रीवास्तव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूजा स्थल पर पहुँचकर जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। बरेका के कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों को साफ-सफाई के बाद फूल-पत्तियों, रंग-बिरंगे झंडियों और आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाया और आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के सुंदर चित्रों के समक्ष भक्ति, निष्ठा और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की।

पर्व पर पर्यावरण के प्रति सामाजिक जिम्मेदारियों का पालन करते हुए बरेका परिसर में भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों के स्थान पर उनके चित्रों की पूजा की गई। लोको असेम्बली शॉप, ट्रेक्शन असेम्बली शॉप, टूल रूम, ट्रक मशीन शॉप, लोको टेस्ट शॉप, न्यू ब्लॉक शॉप, इंजन डिवीजन, स्टोर डिपो, विद्युत और सिविल अनुभाग, अभिकल्प विभाग और टी.टी.सी. में पूजनोत्सव को आकर्षक सजावट के साथ धूमधाम से मनाया गया।

इस दौरान प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रत नाथ, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर इलेक्ट्रिकल मनोज कुमार गुप्ता,मुख्य अभिकल्प इंजीनियर आर.आर. प्रसाद मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन) सुनील कुमार, मुख्य विद्युत इंजीनियर, निरीक्षण अरुण कुमार शर्मा मुख्य विद्युत इंजीनियर, लोको एम.के. सिंह, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, क्यू एम एस रामजन्म चौबे, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार समेत अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top