– योजनाओं को धरातल पर संचालित करके पात्रों को कराये लाभान्वित
औरैया, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास व पुष्टाहार विभाग एवं जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ल वारसी ने अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्हाेंने जनपद के प्राचीन देवकली मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरूआत की।
प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर सफाई महिला कर्मियों को माला पहनाते हुए सफाई सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराई। जिसके के उपरांत राज्यमंत्री ने 100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस माैके पर उन्हाेंने कहा कि रक्तदान से रक्तदान करने वाले का कोई नुकसान नहीं होता है, परंतु किए गए रक्तदान से दूसरों के जीवन को बचाया जा सकता है जिससे उसका हंसता खेलता परिवार आपको दुआएं तो देगा साथ ही उसका किसी न किसी रूप में पुण्य भी मिलता है। इसलिए हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर चिकित्सालय की व्यवस्थाएं देखी और संबंधितों को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में आने वाला कोई भी जरूरतमंद रोगी पीड़ित निराश होकर वापस न जाए और उसकी हर संभव चिकित्सा उपचार देते हुए स्वस्थ बनाएं तभी सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का उद्देश्य पूर्ण होगा।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सरकार हर संभव स्वास्थ्य सेवाएं को आमजन को देने के लिए वचनबद्ध है। इसी का परिणाम है कि सरकार लगातार मेडिकल कॉलेज खुलवाने एवं डॉक्टर की तैनाती कर रही है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित करें, जिससे कोई बीमारी न फैलने पाये। राज्यमंत्री ने उपरोक्त के उपरांत सेहुद स्थित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं पोषण माह कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन तथा गर्भवती माताओं को पोषण किट वितरित की। उन्होंने कहा कि जब माता के गर्भ में शिशु रहता है तो माता को पोषण युक्त भोजन करना चाहिए जिससे गर्भावस्था में शिशु भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से किसी की नींव कमजोर होती है तो वह पूरी इमारत कमजोर रहेगी। इसी प्रकार जब शिशु मां के गर्भ में रहते हुए स्वस्थ बनेगा तो जन्म के बाद भी वह स्वस्थ रहेगा।
(Udaipur Kiran) कुमार