Haryana

हरियाणा में 29 हजार पुलिसकर्मी व पैरामिलिट्री की 225 कंपनियों की देखरेख में होगा चुनाव

हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर

अब तक पैरामिलिट्री की 70 कंपनियां पहुंच चुकी हैं हरियाणा

राज्य के अंदर व अंतरराज्यीय सीमाओं पर लगाए गए 298 नाके

चंडीगढ़, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए प्रदेशभर में 29 हजार पुलिसकर्मियों और पैरामिलिट्री की 225 कंपनियों को तैनात किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ रणनीति को तैयार किया गया है। राज्य में 155 अंतरराज्यीय तथा 143 अंदरुनी इलाकों में नाके लगाए गए हैं।

हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने मंगलवार को चंडीगढ़ में बताया कि चुनाव को लेकर हरियाणा पुलिस के 29 हज़ार से अधिक पुलिसकर्मियों तथा पैरामिलिट्री की 225 कंपनियों की तैनाती की जाएगी। पैरामिलिट्री की 70 कंपनियों को प्रदेश के अलग-2 क्षेत्रों में पहले की तैनात किया जा चुका है, बाकी कंपनियां आने वाले दिनों में हरियाणा पहुंच जाएंगी। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के साथ साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। कपूर ने बताया कि विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रखने के लिए इससे जुड़े प्रत्येक पहलू का बारीकी से अध्ययन किया गया है। उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को प्रदेश में मतदान के लिए 10 हजार 495 मतदान स्थलों पर कुल 20 हजार 629 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिन पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा 3460 मतदान केंद्रों को संवेदनशील(क्रिटिकल) माना गया है तथा 138 मतदान केन्द्रों को वल्नरेबल माना गया है तथा इन मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इन बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर 155 अंतरराज्यीय तथा 143 प्रदेश के भीतर नाके लगाए गए है जहां पर पुलिस की टीमों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में 480 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 419 स्टेटिक सर्विलांस टीम तथा 32 क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है। प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रखने तथा आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने को लेकर 1128 पेट्रोलिंग पार्टी भी लगाई गई है जो दिन रात गश्त कर रही है। एक लाख ने थानों में जमा करवाए हथियारपुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि प्रदेश में कुल एक लाख 32 हजार 225 आर्म्ड लाइसेंस जारी किए गए हैं जिनमें से एक लाख 5014 लाइसेंसी हथियारों को चुनावों के चलते पुलिस थानों में जमा करवाया गया है।

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top