Uttrakhand

विस अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कोटद्वार में की स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान की शुरुआत

देहरादून, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत ‘स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान’ की शुरुआत की। यह अभियान कोटद्वार के प्रमुख स्थानों जैसे झंडा चौक और गोखले मार्ग पर आयोजित किया गया, जहां उन्होंने स्थानीय निवासियों और व्यापारियों के साथ मिलकर श्रमदान किया।

इस अवसर पर ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने स्वच्छता अभियान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक कर्तव्य है जो हर नागरिक का है। उन्होंने विशेष रूप से सड़क और नालियों पर कचरा डालने वाले दुकानदारों और नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश नगर आयुक्त कोटद्वार को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर की स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने नागरिकों से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे कचरा प्रबंधन में सहयोग करें, कचरा डालने के निर्धारित स्थानों का उपयोग करें और सड़कों पर गंदगी फैलाने से बचें। अभियान के तहत स्थानीय नागरिकों ने सक्रियता से भाग लिया और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top