Madhya Pradesh

भोजन की थाली सजाकर बताया पौष्टिक आहार क्यों जरूरी

जिले में इस समय चलाया जा रहा है राष्ट्रीय पोषण माह

– जिले में इस समय चलाया जा रहा है राष्ट्रीय पोषण माह

– आंगनबाड़ी केंद्रों पर बताए जा रहे हैं पौष्टिक आहार के फायदे

शिवपुरी, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिले में इस समय राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर और विभिन्न स्थानों पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को पौष्टिक पोषण आहार फायदे बताए जा रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत मंगलवार को शिवपुरी शहर की वार्ड क्रमांक 4 की आंगनवाड़ी केंद्र जवाहर कॉलोनी पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला पर महिला बाल विकास विभाग की महिला अधिकारियों के द्वारा यहां पर भोजन की थाली सजाकर पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी। यहां पर महिलाओं को बताया गया कि कौन-कौन से पौष्टिक आहार जरूरी है, हरी सब्जियां क्यों खानी चाहिए, आंगनबाड़ी केंद्रों से बंटने वाले दलिया और टीएचआर को बच्चों को क्यों दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि पूरे सितंबर माह में 30 दिन तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पौष्टिक आहार से जुड़ी जानकारियां इस पोषण माह के अंतर्गत दी जा रही है जिससे बच्चों का सही ढंग से शारीरिक और मानसिक विकास हो सके।

थाली सजाकर बताए फायदे-

शिवपुरी शहर की वार्ड क्रमांक 4 की आंगनवाड़ी केंद्र जवाहर कॉलोनी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर अंगूरी बाथम, निवेदिता मिश्रा ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं वार्ड की महिलाओं को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत चलाए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। यहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रागिनी शर्मा द्वारा खुद अपने हाथों से भोजन की थाली बनाई गई और इस वार्ड की महिलाओं को बताया गया कि उनके बालकों के लिए किस तरह का भोजन दिया जाना चाहिए। इस मौके पर पोषक तत्वों से भरपूर खान-पान सामग्री की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top