Chhattisgarh

सोलह अक्टूबर को नगरीय निकाय निर्वाचक नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन

nikay chunav

जगदलपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों यथा नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के आम निर्वाचन 2024 एवं इन नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2024 कराये जाने हेतु 1 जनवरी 2024 की स्थिति में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर 2024 को करने सहित 23 अक्टूबर तक दावे-आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। इसके पश्चात 29 अक्टूबर तक दावे-आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। दावे-आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध 5 दिवस के भीतर अपील करने के पश्चात 13 नवम्बर तक परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन की प्रविष्टि साफ्टवेयर में कर 16 नवम्बर तक चेकलिस्ट का जांच के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय को मुद्रण के लिए प्रेषित किया जाएगा। वहीं 19 नवम्बर 2024 तक निर्वाचक नामावली के मुद्रण की प्रक्रिया पूर्ण कर 22 नवम्बर 2024 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top