RAJASTHAN

घर-घर करें सनातन शिक्षा का प्रसार – देवनानी

देवनानी

जयपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नवगठित पूज्‍य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत जयपुर महानगर के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। देवनानी ने पंचायत के शपथ ग्रहण समारोह में घर-घर सनातन शिक्षा के प्रसार के लिए लोगों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें सिंधी होने पर गर्व होना चाहिए। समुदाय के सभी लोगों को सिंधी भाषा का निरन्तर प्रचलन रखना होगा। भावी पीढी को भी सिंधी भाषा से जोडे रखने के लिए लगातार प्रोत्साहित करना होगा।

देवनानी ने कहा कि सनातन संस्कृति, अपनी वेश-भूषा और खान-पान को बनाये रखकर ही अपनी पहचान कायम रख सकते है। उन्होंने कहा कि हम सभी को एक जुट होकर राष्ट्र के लिए कार्य करना होगा। सिंधी समुदाय के बच्चों को व्यवसाय के साथ-साथ प्रशासनिक और पुलिस सेवाओं में जाने के लिए भी प्रोत्साहित किये जाने की आवश्य‍कता है।

इस मौके पर देवनानी का सेन्ट्रल पंचायत के पदाधिकारियों ने अभिनन्दन किया। इस अवसर पर गिरधारी लाल मकवानी, जेठानन्द नन्दवानी और कमलेश आसुदानी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / इंदु

Most Popular

To Top