Haryana

राेहतक: भाजपा की सरकार बनते देख कांग्रेस ने झूठ का प्रचार किया तेज : मंजू हुड्डा

फोटो कैप्शन 17आरटीके2 : गढ़ी सांपला किलोई हलके में डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट की अपील करते भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा --------------

कांग्रेस ने किसानों की बेशकीमती जमीनों को कोडियों के भाव खरीद कर उन्हें भूमिहीन बनाने का किया काम

गढ़ी सांपला किलोई से भाजपा उम्मीदवार ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से वोट देने की अपील

रोहतक, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । गढ़ी सांपला किलोई से भाजपा उम्मीदवार मंजू हुड्डा ने कहा कि हलके के लोगों में भाजपा की सरकार बनाने के प्रति गजब का उत्साह है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रही है। कांग्रेस के समय दस साल हलके के लोगों के साथ पूरी तरह से भेदभाव किया गया, जबकि भाजपा ने सबका साथ सबका विकास के साथ हलके में अभूतपूर्व विकास करवाया है। आज हलके के लोग पूरी तरह से भाजपा सरकार की नीतियों से खुश है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हलके के लोगों का प्यार व जनसमर्थन मिल रहा है, उससे साफ साबित है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में गढ़ी सांपला किलोई हलके का अहम रोल रहेगा।

भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा ने मंगलवार को गांव मकडौली, घिलौड कला व घिलौड खुर्द में डोर टू डोर जन सम्पर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से जनसंवाद किया। साथ ही उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। मंजू हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन को आज भी हलके के लोग भूले नहीं है। किस तरस से कांग्रेस ने किसानों की बेशकीमती जमीनों को कोडियों के भाव खरीद कर किसानों को भूमिहीन बनाने का काम किया और फसल मुआवजे के नाम पर दो दो रूपये के चैक वितरित कर किसानों का अपमान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान हित में अनेक योजनाएं लागू की, जिसके चलते आज प्रदेश का किसान पूरी तरह से खुशहाल है। मंजू हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने दस साल में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि हरियाणा सरकार की नीतियों को दूसरे प्रदेश भी अनुसरण कर रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते देख कांग्रेस नेताओं ने झूठ का प्रचार प्रसार तेज कर दिया है, लेकिन हलके की जनता बहुत समझदार है और कांग्रेस के झूठी घोषणाओं में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top