RAJASTHAN

स्वच्छता ही सेवा अभियान का आगाज : विभिन्न कार्यक्रम आयोजित, श्रमदान कर ली शपथ

jodhpur

जोधपुर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । स्वायत शासन विभाग के निर्देश पर नगर निगम की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। यह अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा। जिला प्रभारी मंत्री और शिक्षा (विद्यालयी, संस्कृत) एवं पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर के आतिथ्य में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में स्वच्छता सेवा अभियान 2024 का शुभारंभ हुआ। इसके बाद यहां रोजगार मेला भी आयोजित हुआ।

स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत आज सुबह चिडिय़ानाथ पार्क कायलाना में स्वच्छता शपथ एवं श्रमदान के साथ हुई। कार्यक्रम में महापौर दक्षिण वनिता सेठ, आयुक्त दक्षिण टी शुभ मंगला सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, आमजन, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यहां पर सभी ने श्रमदान कर पार्क को स्वच्छ बनाया। इसके बाद एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। फिर डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज में अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें प्रभारी मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अभियान में सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और उपस्थित सभी अतिथियों ने मेडिकल कॉलेज में श्रमदान किया। कार्यक्रम में प्लास्टिक मुक्त अभियान एवं स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का भी आगाज किया गया। प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने यहां एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री मदन दिलावर, महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने घर-घर कचरा संग्रहण करने के लिए 12 इलेक्ट्रिक टैक्सियों को हरी जल्दी दिखाकर रवाना किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top