नई दिल्ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर सरकार को झटका लगने वाली खबर है। देश का वस्तु निर्यात अगस्त में 9.3 फीसदी घटकर 34.71 अरब डॉलर (करीब 2.90 लाख करोड़ रुपये) रहा है। वहीं, देश का आयात अगस्त में 3.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 64.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस तरह अगस्त में व्यापार घाटा 29.65 अरब डॉलर हो गया।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि अगस्त महीने में देश के वस्तुओं का निर्यात 9.3 फीसदी घटकर 34.71 अरब डॉलर रहा है। एक साल पहले इसी अवधि में यह 38.28 अरब डॉलर रहा था। वहीं, देश में होने वाला आयात 3.3 फीसदी बढ़कर 64.36 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले इसी महीने में 62.3 अरब डॉलर रहा था। इस तरह अगस्त में व्यापार घाटा यानी आयात और निर्यात के बीच अंतर बढ़कर 29.65 अरब डॉलर हो गया।
वैश्विक मांग में कमी और जियो पॉलिटिकल चैलेंजेस के कारण अगस्त में भारत का निर्यात घटा है। मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-अगस्त के दौरान देश का निर्यात 1.14 फीसदी बढ़कर 178.68 अरब डॉलर रहा, जबकि आयात 07 फीसदी बढ़कर 295.32 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। देश के वस्तुओं के निर्यात में जुलाई में भी 1.5 फीसदी की गिरावट आई थी। हालांकि, मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल-अगस्त 2024 के दौरान संचयी समग्र निर्यात 374.33 अरब अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है, जबकि अप्रैल-अगस्त 2023 में यह 350.11 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था, जिसमें 5.35 फीसदी की अनुमानित वृद्धि है।
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर