Uttar Pradesh

शारदीय नवरात्र: विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर होगा 11 अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव

मां विंध्यवासिनी के चरणों में भक्तों ने नवाया शीश, सुख-समृद्धि की कामना

– 10 दिन तक अस्थायी ठहराव का रेल प्रशासन ने लिया निर्णय

मीरजापुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । शारदीय नवरात्र मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने दस दिनों तक विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर 11 ट्रेनों के अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।

12295/12296 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस, 12801/12802 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 12141/12142लोकमान्य तिलक ट. पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12307/12308 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, 12487/12488 जोगबनी-आनंद विहार ट. एक्सप्रेस, 22307/22308 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, 12335/12336लोकमान्य तिलक ट. भागलपुर एक्सप्रेस, 15646/15645लोकमान्य तिलक ट. गुवाहाटी एक्सप्रेस, 15648/15647 लोकमान्य तिलक ट. गुवाहाटी एक्सप्रेस, 15658/15657कामख्या-दिल्ली ब्रम्हपुत्र मेल एवं 12168/12167लोकमान्य तिलक ट. बनारस एक्सप्रेस को दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top