धर्मशाला, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) ।तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। धर्मगुरु ने प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में उन्हें 74वें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की है।
दलाई लामा ने लिखा कि अहिंसा और करुणा की अपनी सदियों पुरानी परम्पराओं के साथ भारत पूरे विश्व के लिए एक मिसाल कायम करता है। एक मजबूत लोकतंत्र होने के अलावा इसके बढ़ते अंतरराष्ट्रीय प्रभाव का मतलब है कि भारत दुनिया में शांति और संवाद के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।
धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि हमेशा की तरह मैं इस अवसर पर भारत सरकार और लोगों के प्रति अपार आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे और निर्वासित तिब्बतियों को 65 वर्षों से अधिक समय से उदार सहायता और आतिथ्य प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं। इस महान और प्राचीन देश के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को साकार करने और अधिक दयालू शांतिपूर्ण दुनिया के निर्माण में योगदान देने के लिए भी कामना करता हूं।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया