एचएयू के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में रंगोली एवं नृत्य प्रतियोगिता आयोजित
हिसार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में छात्राओं की ओर से गणेश उत्सव के अवसर पर रंगोली एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की अनेक छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपरोक्त महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव ने मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कहा कि गणपति जी की कहानी से हमें ज्ञान और बुद्धि के महत्व के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने छात्राओं से अपने जीवन में गणपति बप्पा के संदेश को अपनाने का भी आह्वान किया। विद्यार्थियों को गणपति बप्पा के संदेश को अपनाकर अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मेहनत करनी चाहिए। संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. किरण सिंह ने कहा कि गणेश जी की आरती और प्रसाद ग्रहण करने से हमें शांति और ध्यान का अनुभव होता है। सहायक प्रोफेसर डॉ. कविता दुआ ने कहा कि गणेश उत्सव के अवसर पर हम सभी को मिलकर गणेश जी की पूजा करनी चाहिए।
रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगों और गणपति डिजाइनों का उपयोग करके सुंदर रंगोली बनाई। नृत्य प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न नृत्य शैलियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंतिम वर्ष की छात्राएं दीपिका एवं नेहा रहे, जबकि नृत्य प्रतियोगिता में रोनक ने प्रथम स्थान हासिल किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर