Haryana

जींद: विदेश भेजने के नाम पर चार लाख ठगे ठगे

लोगो।

जींद, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । सदर थाना नरवाना पुलिस ने पौलेंड में वर्क वीजा पर भेज कर होटल में नौकरी दिलाने का झांसा दे चार लाख रुपये हडपने पर दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गांव धरौदी निवासी रिंकू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके गांव की भांजी सुषमा से काफी समय से जान-पहचान है। सुषमा ने बताया कि वह अपने पति राजेश के साथ युवाओं को विदेश भेजने का काम करती है। उन्होंने पौलेंड में अच्छे पैकेज पर योग्यता के आधार पर होटल में नौकरी दिलाने की बात कही। जिसकी एवज में उन्होंने सात लाख रुपये की डिमांड की। जिसमें साढ़े तीन लाख रुपये पहले देने बकाया राशि बाद मे देने के लिए कहा। साथ ही आरोपितों ने डेढ़ माह मे पौलेंड भेजने का आश्वासन दिया। सुषमा की बातों में आकर उसने हामी भर दी और दस्तावेजों के साथ चार लाख रुपये भी दे दिए। दस्तावेजों की जांच के बाद उसका वर्क वीजा जल्द लगने की बात कही। एक माह बीत जाने के बाद भी उसका वीजा नही लगा। जब उसने पूछा तो बताया गया कि उसका वीजा नही लग सकता। शुरू में तो राशि जल्द देने की बात कही। बाद में फोन उठाना भी बंद कर दिया। जब उसने व्यक्तिगत तौर पर दबाव डाला तो आरोपितों ने उसे धमकी देनी शुरू कर दी। पुलिस ने रिंकू की शिकायत पर सुषमा तथा उसके पति राजेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top