कानपुर,17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कल्याणपुर थाने की पुलिस टीम ने लाखों की धोखाधड़ी करने वाले फर्जी उपनिरीक्षक बनकर रौब झाड़ने वाले एक युवक को सीटीएस बस्ती बिठूर रोड के पास से मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक कार एवं वर्दी समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित फर्रुखाबाद जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के राठौर नंगला गांव निवासी संजीव कुमार पुत्र अशोक कुमार है। जो वर्तमान में कानपुर नगर के कल्याणपुर के मल्हौन्ना सोसायटी गोवा गार्डन में रहे रहा था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को रौब दिखाकर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से तीन जोड़ी वर्दी, जिसमें एक में पूरा सामान लगा हुआ है। तीन पी कैप ताज लगी कवर के साथ, एक बैरेट कैप, पांच बेल्ट चपरास लगी, 12 जोड़ी स्टार व यूपीपी फ्लैप में लगे हुए, तीन सीटी डोरी, सात मोनो ग्राम, दाे होलिस्टर, एक पिस्टल उोरी, दाे नेम प्लेट, एक जोड़ी जूता लाल रंग, दाे जोड़ी स्टर, एक जोड़ी यूपीपी बैच, एक ताज, दाे इंसीनिया, चार फुल थ्रू, छह खाली फ्लैप, दाे रबर मोहर, एक शील मोहर, दो आईडी कार्ड उपनिरीक्षक उप्र पुलिस के, चार कैंटीन कार्ड समेत अन्य फर्जी कागजात बरामद किया गया है।
इसके खिलाफ कल्याणपुर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह एवं उनकी टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल