RAJASTHAN

रेलवे जीएम अमिताभ ने दिलायी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की शपथ

रेलवे जीएम अमिताभ ने दिलायी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की शपथ

जयपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा इस वर्ष 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ ली तथा मुख्यालय परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को महाप्रबंधक अमिताभ ने उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में रेलवे अधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जिसके द्वारा सभी रेलकर्मियों ने 100 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने तथा 100 अन्य व्यक्तियों को इस कार्य के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

स्वच्छता शपथ के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मुख्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सामूहिक वृक्षारोपण किया गया। साथ ही पोस्टर, सेल्फी प्वाइंट आदि लगाकर अभियान के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक अमिताभ के साथ अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर जी एल गोयल, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विजय कुमार, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता, मुख्य चल स्टॉक इंजीनियर ( फ्रेट एवं ईएमएचएम) मनीष कुमार तथा उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडलों, कारखानों, एवं अन्य इकाइयों में भी स्वच्छता शपथ और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसके अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक, मुख्य कारखाना प्रबंधक स्तर के अधिकारियों ने रेल कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कई स्टेशनों पर स्काउट गाइड द्वारा स्वच्छता रैली निकाल कर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।

इस अभियान के अंतर्गत बुधवार को सफाई मित्र सुरक्षा शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत रेलवे स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों तथा अन्य रेल इकाइयों में सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जायेंगे तथा उन्हें सुरक्षा तथा अन्य उपकरण प्रदान किए जायेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top