सोलन, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । सर्व हिन्दू
समाज व व्यापार मण्डल सोलन के आह्वान पर शिमला में अवैध मस्जिद मुद्दे को लेकर संघर्ष कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा संघर्षरत लोगों पर लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को बाजार बंद रखा गया व प्रदर्शन किया गया था । शांतिपूर्ण रोष रैली निकालने के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई थी । किंतु इस रैली के दौरान सोलन के माल रोड पर हाथापाई की गई, जिसका वीडियो वायरल हुआ । जिसके बाद हरकत में आई पुलिस, प्रशासन ने मंगलवार को इस रोष रैली का नेतृत्व कर रहे सोलन व्यापार मंडल अध्यक्ष कुशल जेठी सहित हिन्दू समाज के प्रतिनिधि मुकेश शर्मा, भूपेंद्र ठाकुर व आशीष के अलावा कुछ अन्यों पर भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया गया है ।
पुलिस ने इन लोगों के विरुद्ध चार्ज लगाते हुए रोष रैली के लिए निर्धारित रुट के विरुद्ध रैली करना तथा अन्य कई ऐसे कार्य करना जिसके लिए रैली की परमिशन नहीं प्रदान की गई थी पर मामला दर्ज किया है ।
व्यापार मंडल द्वारा तय किये गए रैली स्थल जो चिल्ड्रन पार्क से आरंभ होकर अपर बाजार होते हुए पूराना बस स्टैण्ड सोलन में रैली समाप्त की जानी थी । लेकिन इसके विपरीत कोटलनाला की ओर से ठोड़ो ग्राउंड में चल रहे हिमाचल उत्सव में पहुंचे जहां व्यापार मंडल अध्यक्ष कुशल जेठी ने लोगों को सम्बोधित किया जिसके बाद रैली समाप्त की गई ।
रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा माल रोड पर एक व्यक्ति के साथ हाथापाई की तथा समुदाय विशेष के प्रति आपतिजनक नारेबाजी भी की जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है । इसके अतिरिक्त प्रदर्शनकारियो ने पुराना बस स्टैण्ड के समीप व अन्य जगहों पर दुकाने चिन्हित करके उन पर क्रॉस के निशान लगाये तथा कुछ दुकानों के बाहर होर्डिंग को भी तोड़ा गया । रैली समाप्त होने के बाद कुछ लोग ज्ञापन देने के लिए उपायुक्त कार्यालय की तरफ चले गए जो कि रैली के लिए तय रूट के आदेशों की अवहेलना माना गया है । साथ ही इस दौरान उग्र प्रदर्शन किया व कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश की तथा एक समुदाय के प्रति आपतिजनक / गलत नारेबाजी की गई।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस थाना सदर सोलन में धारा 189(2),190,191(2), 299,353(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा