Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने का कांग्रेस का वादा फर्जी- डा. जितेंद्र सिंह

जम्मू, 17 सितंबर हि.स.। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के कांग्रेस के दावे को फर्जी कहानी बताकर खारिज कर दिया, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही वादा कर चुके हैं कि चुनाव के बाद राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा।

कांग्रेस के घोषणा पत्र में कोई विश्वसनीयता नहीं है और लोग इसे गंभीरता से नहीं लेंगे। उन्होंने राज्य का दर्जा मांगना शुरू कर दिया है, जो एक फर्जी कहानी है क्योंकि पीएम पहले ही कह चुके हैं कि चुनाव के बाद राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को लगता है कि वे एक झूठी कहानी गढ़ेंगे कि उनके दबाव के कारण राज्य का दर्जा बहाल हो गया है। लेकिन यह काम नहीं करने वाला है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान 1 नवंबर को होगा। मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top