सिलीगुड़ी, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । पर्यटन सीजन शुरू होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर एक बड़ी भूस्खलन हुआ है। जिससे सिलीगुड़ी का सिक्किम का संपर्क टूट गया है।
दरअसल, उत्तर बंगाल के सेवक होते हुए जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के कांडुंग वन बस्ती इलाके के स्वेति झोरा पर अचनाक सड़क का एक बड़ा हिस्सा सोमवार देर रात टूटकर तीस्ता में समा गया। जिससे सिलीगुड़ी और सिक्किम का संपर्क टूट गया है। जिस वजह से मंगलवार सुबह से उक्त रूट पर यातायात बंद कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, सड़क निर्माण विभाग ने मंगलवार को कहा कि क्षति और स्थिति का आकलन करने के बाद सड़क को यातायात के लिए खोला जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार