Assam

अतिक्रमण हटाने के लिए आदिवासी संघ ने रैली निकाल कर मुख्यमंत्री का जताया आभार

लखीमपुर (असम), 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । मिसिंग ट्राइबल एसोसिएशन ने राजधानी गुवाहाटी के दक्षिण कामरूप जनजातीय बेल्ट के अंतर्गत सोनापुर कसुतली आदिवासी भूमि से अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए एक धन्यवाद रैली निकाल कर मुख्यमंत्री डॉ हेमंत बिस्व सरमा का आभार व्यक्त किया है।

इस संबंध में मंगलवार सुबह लखीमपुर जिलांतर्गत ढकुआखाना जिला जनजातीय संघ, ऑल ढकुआखाना ट्राइबल यूथ लीग की पहल पर एक धन्यवाद रैली निकाली

गई। इस रैली में मिसिंग स्टूडेंट्स यूनियन, मिसिंग वुमन एसोसिएशन और मिसिंग संग्राम समिति की ढकुआखाना जिला समिति ने भी सहयोग किया।

ढकुआखाना जिला आदिवासी संघ के परिसर से आदिवासी संघ अध्यक्ष जतिन पेगू, सचिव हेमंत टाइड, आदिवासी युवा लीग के अध्यक्ष नाथूराम पेगू, सचिव मुकुल लगासू, जिला मिसिंग छात्र संघ अध्यक्ष संजीव दलै, सचिव अमरजीत दलै, केंद्रीय नेतृत्व खनिंद्र मेदक, खिरोद पेगू, बृगेन दलै, दीपेन दलै, भूपेन दलै आदि शामिल हुए। जनजाति संघ से शुरू हुई धन्यवाद रैली ब्लॉक चाराली पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा जिंदाबाद, जनजाति के संरक्षक मुख्यमंत्री लंबे समय तक जीये, जनजाति उद्धारकर्ता जिंदाबाद, ट्राइबल संघ जिंदाबाद, सिसिटोवा लॉन्ग लीव, स्थानीय उद्धारकर्ता मुख्यमंत्री जिंदाबाद आदि नारे लगाए।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top