Bihar

सांसद पप्पू यादव के पिताजी का निधन

एंबुलेंस में अपने पिता पार्थिव शरीर के साथ
रंजिता रंजन आवास पर
रंजिता रंजन आवास पर

पूर्णिया, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।

पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पिताजी, चंद्र नारायण प्रसाद, का मंगलवार सुबह पटना एम्स में निधन हो गया। उनकी आयु करीब 80 वर्ष से अधिक थी। उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था और अंततः उन्होंने इलाज के दौरान अपनी अंतिम सांस ली।

उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव खुर्दा, मधेपुरा में किया जाएगा। इस दुखद घटना के बाद से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।

पप्पू यादव के साथ उनकी मां शांति प्रिया, उनकी पत्नी राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन, पुत्र सार्थक रंजन, पुत्री प्रकृति रंजन, बहन डॉ. अनीता रंजन (ब्लॉक प्रमुख), उनके पति डॉ जितेंद्र सिंह यादव और अन्य पारिवारिक सदस्य इस मुश्किल घड़ी में पटना एम्स में मौजूद थे।

चंद्र नारायण प्रसाद अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री, एक पोता, एक पोती, दामाद, तीन नातिन और एक नाती छोड़ गए हैं। उनका निधन परिवार और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।परिवार, समर्थक और शुभचिंतक इस दुखद घड़ी में श्री पप्पू यादव और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top