गुवाहाटी, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट इग्जामिनेशन (एडीआरई) परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने के आरोप में एक फोटोग्राफर को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह के आदेश से धेमाजी पुलिस द्वारा की गई। सोशल मीडिया पर सामने आए इस्तेमाल किए गए परीक्षा के प्रश्नपत्र के बारे में जानकारी धेमाजी जिले के सिमेन चापोरी के उपेंद्र नेशनल एकेडमी से लगाया गया।
पुलिस के अनुसार, परीक्षा के लिए बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम (सेबा) द्वारा नियुक्त फोटोग्राफर मंगल सिंह बसुमतारी ने दोपहर 1:30 बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद पेपर की तस्वीरें ली। बसुमतारी को हिरासत में लिया गया है। उसने पेपर की तस्वीरें लेने की बात कबूल की है। आगे की जांच के लिए उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।
उसने कुछ अन्य लोगों के साथ भी तस्वीरें साझा कीं, जिनकी पहचान की जा रही है। ज्ञात हो कि पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाया था, जिसके बाद से सरकार इस मामले की जांच के लिए बेहद कड़े कदम उठाया था।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश