Bihar

सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी,

रोहतास जिले का इंद्रपुरी बराज

डेहरी आन सोन, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran)

ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण मंगलवार को भी सोन जलस्तर में वृद्धि जारी है। इंद्रपुरी बाराज से आज तीन लाख क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ा गया।

जल संसाधन विभाग के अनुसार इंद्रपुरी बराज पर आज तीन लाख सात हजार 886 क्यूसेक पानी का प्रवाह दर्ज किया गया।जिसमे से बराज का पौंड लेवल मेंटेन करने के बाद 69 में 45 गेट खोल कर तीन लाख क्यूसेक पानी सोन में बहाया जा रहा है।

अनुमंडल प्रशासन ने एहतियात के तहत तटवर्ती इलाके के लोगो को सोन नदी में जाने से मना कर दिया है।

आज बाणसागर से आज 17126 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।वही रिहंद जलाशय से 5883 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

इंद्रपुरी बाराज से वारिश के कारण नहरों में पानी की मात्रा कम की गई है।आज पश्चिमी संयोजक नहर में 7317 तथा पूर्वी संयोजक नहर में 4064 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

क्या कहते हैं अधिकारी

जल संसाधन विभाग के मॉनिटरिंग सेल के कार्यपालक अभियंता भारतीय रानी के अनुसार इंद्रपुरी बराज पर जलस्तर की लगातार निगरानी की जा रही है। इंद्रपुरी बराज पर आज सोन के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र तीन लाख सात हजार क्यूसेक सेअधिक पानी का प्रवाह दर्ज किया गया है जिसमे से तीन लाख क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ा गया है ।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा

Most Popular

To Top