विदिशा, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर में सोमवार की रात करीब नौ बजे एक स्कूटर खरी फटक ओवर ब्रिज की बाउंड्री वॉल से टकरा गई और उस पर सवार पति-पत्नी ब्रिज से नीचे गिर गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि मोहन गिरी इलाके के रहने वाले 24 वर्षीय विशाल अहिरवार और उसकी पत्नी नेहा बाजार से घर जा रहे थे। इसी दौरान ओवर ब्रिज पर बीच में उनकी स्कूटर ब्रिज की बाउंड्री वॉल से टकराई और दोनों ब्रिज पर से नीचे गिर गए। लगभग 30 फीट ऊपर से नीचे गिरने के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, आसपास के लोगो ने एंबुलेंस को कॉल करके बुलाया और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के छोटे भाई विकास में बताया कि बड़े भाई विशाल की 6 महीने पहले अप्रैल में शादी हुई थी और वह ऑटो चलाने का काम करता था। परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उसी के ऊपर थी। विकास में बताया कि वह हमसे मिलने के लिए घर आए थे। उसके बाद वह रूम बंटीनगर जा रहे थे। खरी फटक पर रहने वाले एक युवक ने बताया कि युवक महिला को स्कूटी चलाना सीखा रहा था। खरी फटक ओवर ब्रिज पर एकदम रेस बढ़ने से गाड़ी तेजी से.भागी और रेलिंग से टकरा गई तथा दोनों ब्रिज से नीचे गिर गए थे।
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर प्रदीप गुप्ता का कहना है कि कुछ देर पहले एंबुलेंस के माध्यम से पति और पत्नी की डेड बॉडी जिला अस्पताल में लाई गई है। जिसमें विशाल अहिरवार की उम्र लगभग 25- 26 साल और मृतक नेहा की उम्र लगभग 22- 23 साल जिनकी मौत हो गई। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम रूम में रखवा दिया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर