भोपाल, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश शासन द्वारा हाल में नियुक्त किए गए प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों को राज्यपाल मंगुभाई पटेल शपथ ग्रहण कराएंगे। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में मंगलवार, 17 सितम्बर को पूर्वाह्न 10 बजे आयोजित किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के सांदीपनि सभागार में होगा। यह जानकारी सोमवार को जनसम्पर्क अधिकारी अजय वर्मा ने दी।
गौरतलब है कि पांच माह से रिक्त राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में गत 10 सितंबर को चयन समिति की बैठक हुई थी। स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतियां उईके एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की मौजूदगी में हुई इस बैठक में चयन समिति द्वारा मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए विजय यादव (सेवानिवृत्त विशेष पुलिस महानिदेशक) का चयन किया गया, साथ ही सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए उमाशंकर पचौरी (शिक्षाविद्), वंदना गांधी (समाजसेवी) एवं ओमकार नाथ (सेवानिवृत्त जज) चयनित किये गये।
(Udaipur Kiran) तोमर