झांसी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । अयोध्या धाम के बड़ा भक्तमाल में सहकार भारती के चल रहे अधिवेशन में बड़ा निर्णय लिया गया। बिना संस्कार नहीं, सहकार बिना, सहकार नहीं उद्धार के ध्येय वाक्य के साथ अयोध्या में सहकार भारती का पांचवां प्रदेश अधिवेशन सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में लखनऊ के डा. अरुण सिंह को प्रदेश अध्यक्ष व कानपुर के अरविंद दुबे को सर्वसम्मति से प्रदेश महामंत्री चुना गया।
अधिवेशन को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में विश्व का सबसे बड़ा संगठन होने का गौरव अगर किसी संगठन को प्राप्त है तो वह सहकार भारती है। सम्पूर्ण भारत सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सशक्त संगठन के साथ कार्यरत यह संगठन सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा दे रहा है।
इस मौके पर पीसीएफ चेयरमैन राज्य मंत्री बाल्मीकि त्रिपाठी ने सहकारिता सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर, महामंत्री उदय जोशी ने अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष लखनऊ के डा. अरुण सिंह व महामंत्री कानपुर के अरविन्द दुबे को चुना। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों के पदाधिकारी समेत झांसी से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डाॅ संदीप सरावगी, महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा सपना सरावगी, आशीष विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह, प्रवीण भार्गव, जिलाध्यक्ष सतीश राय आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया