—विधायक ने पुलिस बल को बाढ़ ग्रसित इलाकों में पेट्रोलिंग करने के दिए निर्देश
वाराणसी, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार कर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। गंगा किनारे के तटवर्ती क्षेत्र के बस्तियों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जन जीवन को ठहरा सा दिया है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री, वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी सोमवार को प्रभावित इलाकों में पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
कोनिया क्षेत्र में विधायक डॉ तिवारी ने बाढ़ से घिरे मकानों को देखा एवं प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों का कुशलक्षेम जाना और उन्हें हर आवश्यक मदद दिलाने की बात कही। विधायक ने भ्रमण के दौरान सम्बंधित कर्मचारियों को सम्पूर्ण बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा विधायक ने उपलब्ध करायी गईं व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। विधायक ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में चोरी जैसी घटनाएं न हो, इसके लिए पुलिस को रात में पेट्रोलिंग के लिए निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान विधायक के साथ क्षेत्रीय पार्षद पति विजय सोनकर, दीपक मौर्या, बबलू सेठ सहित अफसर भी रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी