HEADLINES

राजू ठेहट हत्याकांड में नाबालिग को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

कोर्ट

जयपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश के चर्चित राजू ठेहट हत्याकांड के एक नाबालिग को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं। जस्टिस एएस ओका और जस्टिस एजी मसीह की खंडपीठ ने यह आदेश नाबालिग की आपराधिक याचिका को स्वीकार करते हुए दिए। अदालत ने अपीलार्थी नाबालिग को तत्काल किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाए और बोर्ड जमानत आदेश जारी करे।

अपील में अधिवक्ता अभिसार भानू सिंह ने अदालत को बताया कि मामले में अपीलार्थी से किसी तरह की बरामदगी नहीं हुई है। इसके अलावा प्रकरण में आरोप पत्र भी पेश हो चुका है। उस पर आरोप है कि वह हत्याकांड में शामिल आरोपिताें को मोबाइल, वाहन और हथियार उपलब्ध कराने से जुडा था। जबकि इस बात को कोई साक्ष्य अभियोजन पक्ष के पास नहीं है। वहीं केवल कॉल रिकॉर्ड के आधार पर अपीलार्थी को हत्याकांड में लिप्त नहीं माना जा सकता। प्रकरण में ट्रायल पूरा होने में लंबा समय लगने की संभावना है। इसके अलावा उसे करीब एक साल दस माह से किशोर गृह में रखा गया है। ऐसे में उसे जमानत का लाभ दिया जाना चाहिए। जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने अपीलार्थी को जमानत का दिया है। गौरतलब है कि 3 दिसंबर, 2022 को चार बदमाशों ने राजू ठेहट को उसके सीकर स्थित घर के बाहर गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। घटना के अलग ही दिन पुलिस ने आरोपिताें को गिरफ्तार किया था। वहीं बाद में अन्य आरोपिताें को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल सीकर की अदालत में करीब 27 आरोपिताें के खिलाफ ट्रायल चल रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top