Chhattisgarh

कलेक्टर ने बीजापुर के प्रभारी मंडल संयोजक को किया निलंबित

adesh

बीजापुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा ने पैसों के लेन-देन संबंध में आडियो जारी होने पर बीजापुर के प्रभारी मंडल संयोजक कैलाश चंद्र रामटेके को आज निलंबित कर दिया गया है। वही अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिनों के अंदर जवाब तलब किया गया हैं।

ज्ञात हो कि दो दिन पहले सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें बीजापुर के प्रभारी मंडल संयोजक कैलाश चन्द्र रामटेके अधीक्षिका कु. लक्ष्मी पदम से पैसों के लेन देन को लेकर बातचीत हो रही हैं। बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा ने उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए मंडल संयोजक कैलाश रामटेके एलबी को निलंबित कर दिया है। जबकि प्रभारी अधिक्षिका कुमारी लक्ष्मी पदम को दो दिनों के अंदर कलेक्टर के समक्ष दस्तावेजी प्रमाण पत्र के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया हैं। उक्त अधीक्षिका द्वारा संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वही निलंबित किये गये बीजापुर के प्रभारी मंडल संयोजक का मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय उसूर में निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top