मऊगंज, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में भारतीय मजदूर संघ तथा उससे संबद्ध भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में 17 सितंबर, मंगलवार को श्री विश्वकर्मा की जयंती मनाई जायेगी। यह कार्यक्रम नगर के सिद्ध श्री हनुमान मंदिर परिसर में संपन्न होगा। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा रविवार को हनुमान मंदिर परिसर में बैठक आयोजित कर निर्धारित दिन व समय पर कार्यक्रम मनाये जाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है।
उक्त बैठक भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ के जिलाध्यक्ष आजेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भारतीय मजदूर संघ के जिलामंत्री संतोष पाण्डेय, भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ के उपाध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह, जिला महामंत्री केके मिश्रा तथा कोषाध्यक्ष श्रीनिवासन शुक्ला मौजूद रहे।
ज्ञातव्य हो कि भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में जिले में पहली बार भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है। यह जानकारी देते हुए भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ के जिला महामंत्री केके मिश्रा ने जिले में कार्यरत भारतीय मजदूर संघ के सभी अनुषंगी संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित जिले के सम्मानित किसानों, मजदूरों का आह्वान करते हुए अपील किया है कि भारतीय मजदूर संघ द्वारा आयोजित श्री विश्वकर्मा जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें तथा देश व समाज के सर्वांगीण विकास के प्रति भारतीय मजदूर संघ के विचारों, उद्देश्यों तथा नीतियों से जुड़कर राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनें।
हिन्दुस्थान समाचार/केके
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा