झज्जर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की वापसी की प्रक्रिया सोमवार को जिला के संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी (आरओ) कार्यालयों में पूरी की गई। इस दौरान बहादुरगढ़-64 विधानसभा क्षेत्र से कविता, निवासी गांव बीर बरक्ताबाद (नया गांव), तहसील बहादुरगढ़, बलवान सिंह निवासी गांव आसंडा, तहसील बहादुरगढ़ व सचिन जून निवासी सेक्टर 9ए, तहसील बहादुरगढ़ ने अपना नामांकन वापिस ले लिया। बादली- 65 विधानसभा क्षेत्र से महेंद्र सिंह निवासी गांव पेलपा, तहसील बादली व तरुण निवासी ब्लॉक बादली पाना लाख्यान ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि झज्जर-66 विधानसभा क्षेत्र से संजीत निवासी गांव कबलाना ने अपना नामांकन वापिस ले लिया। बेरी-67 विधानसभा क्षेत्र से अशोक निवासी गांव डीघल, तहसील बेरी, उषा सुहाग निवासी गांव बिसहान तहसील बेरी व रेखा निवासी गांव डीघल तहसील बेरी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस लिए जाने के बाद चारों विधानसभा क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारियों ने भारत चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार कार्य कर रहा है व चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी आयोग के नियमानुसार बेहतर ढंग से चल रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज