RAJASTHAN

तालकटोरा में डूबने से एक महिला की मौत

तालकटोरा में डूबने से एक महिला की मौत

जयपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । माणक चौक इलाके में स्थित तालकटोरा में सोमवार सुबह एक महिला का शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। सिविल डिफेंस ने शव को बाहर निकाल कर शव पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

एएसआई श्रीराम मीणा ने बताया कि सोमवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम से महिला के डूबने की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एकत्रित लोगों से जानकारी की तो पता चला कि मंजू अग्रवाल(60) निवासी गुरुद्वारा गोविंद देव मंदिर के पीछे सुबह घर से निकली जो अभी तक लापता हैं। परिवार जब मंजू देवी को खोजने के लिए परिवार घर से निकला तो परिवार ने मंजू अग्रवाल की चप्पल को तालकटोरा के पास देखा। जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को भी मौके पर बुलाया गया। परिवार का शक है कि मंजू अग्रवाल यहां पर आई हो और वह तालाब में गिर गई हो। जिस पर पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाकर तालाब में सर्च शुरू करवाया। इसी दौरान ताल कटोरा के बीच में मंजू देवी का शव पानी भरने से ऊपर आ गया। जिस पर सिविल डिफेंस की टीम शव को पानी से बाहर निकाल कर परिजनों को दिखा कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी में आया है कि महिला काफी समय से बीमार चल रही थी। पुलिस आत्महत्या के साथ-साथ अन्य एंगल पर भी जांच कर रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top