Delhi

34वां उर्दू ड्रामा फेस्टिवल 16 सितंबर से मंडी हाउस में होगा आयोजित

34वां उर्दू  ड्रामा फेस्टिवल आयोजन

नई दिल्ली, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली सरकार के अंतर्गत उर्दू अकादमी 34वां उर्दू ड्रामा फेस्टिवल 16 सितंबर से 20 सितंबर को श्रीराम सेंटर, मंडी हाउस, नई दिल्ली में आयोजित करने जा रही है ।

ड्रामा फेस्टिवल में रोज नए -नए नाटकों का मंचन होगा। 16 सितम्बर को ‘हंगामा है क्यों बर्पा’ , 17 सितम्बर को ‘बी- लीवास’, 18 सितम्बर को ‘सराब- इ – तमन्ना’ , 19 सितम्बर को ‘ एका खूबसूरत औरत’ और 20 को ‘फरेब हस्ती’ का आयोजन किया जाएगा । नाटक अलग – अलग निर्देशको के माध्यम से प्रस्तुत किये जाएंगे ।

कार्यक्रम के पहले दिन दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे । इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में खाद्य एवं रसद विभाग मंत्री इमरान हुसैन भी शामिल होंगे ।

उल्लेखनीय है कि पांच दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क है ।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top