भाेपाल, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । आज यानि साेमवार काे विश्व ओजोन दिवस है। हर साल 16 सितंबर को पूरी दुनिया में विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है। जीवन के लिए ऑक्सीजन से ज्यादा जरूरी ओजोन है। इस दिवस का आयोजन करने की वजह यह है कि ओजोन परत के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही इसे बचाने के समाधान की ओर ध्यान एकत्रित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ओजोन परत की रक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करते रहने का संकल्प लेने और पेड़ लगाते रहने का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा पर्यावरण व वन संरक्षण और जलवायु के अनुकूल जीवन शैली हम सभी की व्यक्तिगत तथा सामूहिक जिम्मेदारी है।आइए, आज ‘विश्व ओजोन दिवस’ पर ‘सुरक्षित भविष्य-सुरक्षित पृथ्वी’ के लिए ‘मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल’ के मंत्र के साथ ‘प्राकृतिक कवच’ ओजोन परत की रक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करते रहने का संकल्प लें। पेड़ अवश्य लगाएं।
————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे