अनूपपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में पंचायत उप निर्वाचन 2024 के मतगणना की प्रक्रिया रविवार को निर्विघ्न और शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। जनपद पंचायत अनूपपुर के क्षेत्र क्रमांक 14 से जनपद सदस्य के लिए केमला सिंह को 1055 वोट मिले, वही पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बोदा में सरपंच पद कि अभ्यर्थी सुनीता बाई को 361 वोट मिले हैं। जिन्हें रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सम्यक रूप से निर्वाचित घोषित किया गया तथा प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए।
अनूपपुर जिले में जनपद सदस्य और ग्राम पंचायत बोदा में सरपंच पद के लिए 11 सितंबर को वोट डाला गया था। जनपद सदस्य के लिए 9 मतदान केंद्र और सरपंच पद के लिए 3 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जनपद सदस्य के लिए हुए मतगणना में केमला सिंह को 1055 वोट, बीहन लाल भरिया 523 वोट, सावित्री देवी 504 वोट और नोटा को 41 वोट डाले गए थे। जनपद पंचायत अनूपपुर के जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 के लिए केमला सिंह को 1055 वोट से विजयी घोषित हुए। इसी तरह से ग्राम पंचायत बोदा के सरपंच पद के लिए ललती मरावी को 101 वोट, राम बाई को 256 वोट, सुमन को 158 वोट, सुनीता बाई को 361 वोट और नोटा को 23 वोट मिले। पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बोदा के सरपंच पद के लिए सुनीता बाई 361 वोट के साथ विजयी घोषित हुई।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला