Delhi

पुलिस ने गैंगस्टर कपिल सांगवान के तीन लाेगाें काे दबाेचा

नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । द‍िल्‍ली पुल‍िस की स्‍पेशल सेल की दक्षिणी रेंज की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गिरोह के 3 सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित पहले हरियाणा, राजस्थान, यूपी और दिल्ली में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, रंगदारी, मकोका और ऑर्म्‍स एक्‍ट के दो दर्जन से ज्‍यादा जघन्य आपराधिक मामलों में शामिल थे। तीनों आरेाप‍ितों की पहचान दीपक उर्फ ​​दाउद (27), बादली गांव, शेखर ऊर्फ सोनू (27), गडोली गांव और सचिन छिकारा (30) बहादुरगढ़ के रूप में हुई है। तीनों हर‍ियाणा के ही रहने वाले हैं।

स्‍पेशल सेल के डीसीपी अम‍ित कौश‍िक के मुता‍ब‍िक, आरोपित दीपक उर्फ ​​दाउद और शेखर उर्फ ​​सोनू ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू के कहने पर द‍िल्‍ली के उत्तम नगर, नजफगढ़, जनकपुरी और द्वारका के इलाकों में जबरन वसूली के लिए प्रॉपर्टी डीलरों, दुकानों/शोरूम के मालिकों, ज्वैलर्स और व्यापारियों के कार्यालयों की रेकी की थी। अगर कोई प्रोटेक्‍शन मनी देने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने उनके परिसर पर गोलीबारी करके उन्हें धमकी दी। इस मामले में स्‍पेशल सेल थाने में बीएनएस की धारा 308 (डी) के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोप‍ितों को पकड़ने के ल‍िए दो टीम का गठन किया गया।

स्पेशल सेल ने प‍िछले कुछ महीनों से कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गैंग के सदस्यों को ट्रैक करने और पकड़ने के लिए काम में जुटी थी। उनकी गतिविधियों के बारे में सूत्रों से लगातार जानकारी मिल रही थी। सूचना काे पुख्‍ता करने बाद पुलिस ने तीनाें आराेपियाें काे दबाेचा।

गिरफ्तार आरोपित दीपक उर्फ ​​दाऊद, गैंगस्टर परमजीत बादली गांव के जर‍िये कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू के संपर्क में आया था जोक‍ि नंदू गैंग का करीबी है। 2018 में, आरोपी दीपक उर्फ ​​दाऊद को पुलिस स्टेशन लाइनपार, बहादुरगढ़, हरियाणा के आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था, जहां उसकी मुलाकात गैंगस्टर सचिन छिकारा से हुई थी, जो नंदू गिरोह का प्रमुख सदस्य है। जमानत पर बाहर आने के बाद, उसने नंदू के निर्देश पर शूटर विकास उर्फ ​​पीके और रोहित डागर के साथ मिलकर नजफगढ़ में अपने प्रतिद्वंद्वी रोशन उर्फ ​​छोटा को गोली मार दी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top