HEADLINES

राष्ट्रपति ने मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर दी शुभकामनाएं

Milad-un-Nabi

नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर देशवासियों विशेष कर मुसलमानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि पैगंबर मुहम्मद ने हमें प्रेम और भाईचारे की भावनाओं को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। हमें पवित्र कुरान की पवित्र शिक्षाओं को आत्मसात कर एक शांतिपूर्ण समाज बनाने का संकल्प करना चाहिए।

राष्ट्रपति मुर्मू ने मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा, “पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन पर, जिसे मिलाद-उन-नबी के रूप में मनाया जाता है, मैं सभी साथी नागरिकों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को अपनी हार्दिक बधाई देती हूँ। उन्होंने कहा कि पैगंबर मुहम्मद ने हमें प्रेम और भाईचारे की भावनाओं को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समाज में समानता और सद्भाव के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने लोगों को दूसरों के प्रति दयालु होने और मानवता की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। आइए हम पवित्र कुरान की पवित्र शिक्षाओं को आत्मसात करें और एक शांतिपूर्ण समाज बनाने का संकल्प लें।”

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top