HEADLINES

गुजरात प्रवास पर पहुंचे प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

अहमदाबाद हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
अहमदाबाद हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते केन्द्रीय मंत्री सी आर पाटिल

अहमदाबाद, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार शाम अपने तीन दिवसीय गुजरात प्रवास पर अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचे। हवाईअड्डे पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, अहमदाबाद शहर की महापौर प्रतिभाबेन जैन, राज्य के मुख्य सचिव राज कुमार, जीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव कमल दयाणी, राज्य के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, अहमदाबाद शहर के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक, मेजर जनरल गौरव बग्गा, अहमदाबाद कलक्टर प्रवीणा डी.के. समेत अन्य अधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री मंत्री का स्वागत किया।

पीएम मोदी 15 से 17 सितम्बर तक गुजरात प्रवास पर रहेंगे। 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन है, वे इस अवसर पर भी अपने गृह प्रदेश में ही रहेंगे। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद वे पहली बार गुजरात पहुंचे हैं। 16 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वे 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इससे पूर्व वे 16 सितम्बर को सुबह 10 बजे महात्मा मंदिर में ग्लोबल रीइन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी समिट का उद्घाटन करेंगे। दिन के 1.30 बजे वे गांधीनगर के सेक्टर-1 मेट्रो स्टेशन जाएंगे। वे मेट्रो ट्रेन से गिफ्ट सिटी तक की सवारी करेंगे। इसके बाद जीएमडीसी के स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 6 बजे राजभवन लौटेंगे। यहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। 17 सितम्बर को सुबह 9 बजे वे भुवनेश्वर के लिए रवाना हो जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top