–नवागत जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कार्यभार ग्रहण किया
हमीरपुर, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । आज रविवार को नवागत जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कोषागार पहुँचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचा कर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। प्रशासन में पारदर्शिता तथा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं को तहसील व ब्लाक स्तर पर ही निस्तारण करना शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता में है अतः इसको सुनिश्चित किया जाएगा।
घनश्याम मीना वर्ष 2015 बैच के आईएएस अधिकारी की जिलाधिकारी के रूप में उनकी यह पहली पोस्टिंग है। इससे पहले वह नगर आयुक्त फिरोजाबाद के पद पर कार्यरत थे। वह मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकर नगर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह मूल रूप से राजस्थान के निवासी हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मुख्य कोषाधिकारी, समस्त एसडीएम सहित अन्य विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा