RAJASTHAN

घर पर ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने में डॉक्टरों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है: ओमरोन हेल्थकेयर

घर पर ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने में डॉक्टरों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है: ओमरोन हेल्थकेयर

जयपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीपीकॉन 2024 (भारतीय हाइपरटेंशन सोसायटी का 34वां वार्षिक सम्मेलन) में ओमरोन हेल्थकेयर इंडिया ने हाइपरटेंशन प्रबंधन के लिए घर पर ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग (एचबीपीएम) को बढ़ावा देने में डॉक्टरों की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया। यह सम्मेलन 14-15 सितंबर 2024 को जयपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा घर पर नियमित ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग को डेली हेल्थ केयर का हिस्सा बनाने के महत्व पर चर्चा की जा रही है।

ओमरोन हेल्थ केयर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, तेत्सुया यामादा ने कहा कि “डॉक्टरों का मरीजों के व्यवहार और इलाज में सहयोग महत्वपूर्ण है। ओमरोन इस बात को समझते हुए डॉक्टरों को ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग की नवीनतम तकनीकों की जानकारी देकर सशक्त बनाना रहता है। हम डॉक्टरों से यह आग्रह करते हैं कि वे अपने मरीजों को घर पर नियमित रूप से ब्लड प्रेशर की जांच करने के लिए प्रेरित करें, ताकि हाइपरटेंशन के प्रभावी प्रबंधन को बढ़ावा दिया जा सके।”

यामादा ने आगे बताया कि भारत में लगभग 22 करोड़ लोग हाई ब्लड प्रैश्रर से पीड़ित हैं, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक अध्ययन के अनुसार केवल पन्द्रह प्रतिशत लोग ही इलाज करवा रहे हैं और मात्र पांच प्रतिशत लोग डिजिटल बीपी मॉनिटर का उपयोग कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि अधिकांश लोग अपनी स्थिति से अनजान हैं या सही इलाज नहीं करवा रहे हैं। इंडिया हार्ट स्टडी 2020 के अनुसार घर पर ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग वाइट कोट हाइपरटेंशन और मास्क हाइपरटेंशन की पहचान के लिए बेहतर तरीका है। सही जानकारी और उपकरणों से लैस डॉक्टर हृदय रोगों के बढ़ते बोझ को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

ओमरोन हेल्थकेयर ने लगभग आधी सदी से हाइपरटेंशन प्रबंधन में अग्रणी भूमिका निभाई है और अब कंपनी ने अपनी रेंज का विस्तार करते हुए सटीक निगरानी के लिए ब्लड प्रेशर के साथ-साथ ईसीजी और एट्रियल फिब्रिलेशन (ऐफ़िब) उपकरण भी पेश कर दिए हैं। यामादा ने कहा, ष्हाइपरटेंशन के साथ स्ट्रोक का जोखिम 3.4 गुना बढ़ जाता है, जबकि ऐफ़िब के मामले में यह 5 गुना बढ़ जाता है। ऐफ़िब की निगरानी और डॉक्टरों को सूचित करना हृदय और मस्तिष्क स्वास्थ्य के प्रारंभिक प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण है। ओमरोन के सभी उपकरण कनेक्टेड होते हैं, जिससे डॉक्टरों को रियल टाइम में जानकारी मिलती रहती है।”

ओमरोन हेल्थकेयर ष्गोइंग फॉर जीरोष् मिशन के तहत हृदय संबंधी घटनाओं को कम करने और स्वास्थ्य निगरानी की आदतों को बढ़ावा देने के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य संगठनों के साथ साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी का उद्देश्य अपने उत्पादों को छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में भी उपलब्ध कराना है, जहां हृदय रोग समाधान की आवश्यकता अधिक है। डिजिटल टूल्स और स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं के साथ मिलकर काम करते हुए, ओमरोन देशभर में हृदय स्वास्थ्य प्रबंधन को सुलभ और प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top