इंदौर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । इंदौर में यातायात को सुगम बनाने के लिये कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में लगातार प्रभावी और परिणाममूलक कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत बेसमेंट पर पार्किंग का व्यावसायिक उपयोग करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में रविवार को एसडीएम जूनी इंदौर घनश्याम धनगर के नेतृत्व में जिला प्रशासन तथा नगर निगम के संयुक्त अमले द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए चार भवनों के बेसमेंट को पार्किंग की जगह व्यावसायिक उपयोग करते पाए जाने पर सील किया गया।
एसडीएम धनगर ने बताया कि क़ब्ज़ा हटाने से पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह मिल सकेगी और यातायात बाधित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि आज रेडिसन होटल के सामने महिदपुरवाला शोरूम के बेसमेंट सहित भंवरकुआँ और केशरबाग क्षेत्र के तीन भवनों के बेसमेंट को सील किया गया। बताया गया कि इंदौर शहर में बेसमेंट में पार्किंग की जगह व्यावसायिक उपयोग करने वाले भवन मालिकों को नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किए गए। इसके बाद भी इनके द्वारा बेसमेंट के पार्किंग का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) तोमर