CRIME

भुट्टी पटेल हत्याकांड में दर्ज हुई प्राथमिकी, एक दर्जन लोग नामजद

प्रतीकात्मक तस्वीर

-पंचायती के बहाने बुलाकर हत्या का आरोप

-घराड़ी की जमीन को लेकर था विवाद

पूर्वी चंपारण,15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार पंचायत के मौजे टोला गांव वार्ड नंबर 12 निवासी भुट्टी पटेल हत्याकांड में मृतक की पत्नी ललिता देवी ने हरसिद्धि थाना में आवेदन देकर 12 लोगों को नामजद किया है।

पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि आवेदन में ललिता देवी ने बताया है कि उन्हीं के गांव के अजिल वर्मा उर्फ पिंकू 13 सितंबर की शाम में उनके पति से आकर बोले कि माई स्थान के पास शाम 8 बजे पंचायती होगी जिसमें आपको मेरे साथ चलना है। मृतक भुट्टी पटेल अपना सारा काम निपटा कर 7:30 बजे शाम को पंचायती में जाने के लिए घर से निकले लेकिन देर रात तक जब घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी ललिता देवी उन्हें खोजने के लिए में माई स्थान गई, लेकिन वहां कोई नहीं था। फिर आजिल वर्मा के घर गई वहां भी दोनों आदमी में से कोई नहीं था। उसके बाद रात को वह अपने घर वापस आ गई।

सुबह उन्हें पता चला कि उनके पति की हत्या कर गैस गोदाम के बगल की फुलवारी में एक पेड़ से लटका दिया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच उपरांत शव को पोस्टमार्टम में भेज कर पोस्टमार्टम करवा दी। उन्होंने आजिल वर्मा, परमा पटेल, संजना देवी, मुख्तार पटेल सहित 12 लोगों को नामजद किया है। उन्होंने आवेदन में बताया है कि सभी अभियुक्तों के साथ घराड़ी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी की आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अनुसंधान जारी है ।वही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top