HimachalPradesh

नाहन : बिजली विभाग का डिफाल्टर उपभोक्ताओं के पास 35 लाख रुपए बकाया

नाहन, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय नाहन में विद्युत विभाग ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है । विद्युत विभाग का डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने 35 लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल नहीं चुकाया है । लंबित बिजली बिल वसूलने के लिए विद्युत विभाग एक्शन मोड में है और अब तक विभाग ने करीब 70 बिजली कनेक्शन काटते हुए डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर कार्रवाई का डंडा चलाया है। यह ऐसे उपभोक्ता है जो लंबे समय से विद्युत विभाग को बिजली बिल जमा नहीं करवा रहे हैं।

विद्युत विभाग के एसडीओ महेश चौधरी ने बताया कि लंबे समय से बिजली बिल जमा ना करवाने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर बिजली बिल चुकाने के लिए चेतावनी दी जा रही थी बावजूद इस के लापरवाह विद्युत उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिल जमा नहीं करवाए । विभाग ने बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की है अब तक करीब 70 कनेक्शन डिफाल्टर उपभोक्ताओं के काटे जा चुके हैं। कनेक्शन काटने की कार्रवाई के बाद विभाग ने करीब 3 लाख रुपया रिकवर भी किया है । उन्होंने बताया कि 350 ऐसे उपभोक्ता है जिन्होंने विद्युत विभाग को 35 लाख से अधिक का बिजली बिल जमा करवाना है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top