Haryana

कुरुक्षेत्र में श्री ब्राह्मण एवं तीर्थाेद्धार सभा के वामन द्वादशी पर निकाली शोभायात्रा

वामन भगवान की शोभा यात्रा में शामिल पालकी को उठाए ब्रह्मचारी ब्रह्मस्वरूप जी एवं महंत बंसीपुरी जी महाराज। 1
शोभा यात्रा को हरी झंडी शुभारंभ करते ब्रह्मचारी ब्रह्मस्वरूप व महंत बंसीपुरी। 2

कैथल,15 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुरुक्षेत्र में वामन द्वादशी के अवसर पर श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा द्वारा रविवार को नगर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं के सहयोग से वामन भगवान की शोभा यात्रा आयोजित की गई। इस शोभा यात्रा को दुखभंजन मंदिर से पूजा अर्चना के बाद श्री जयराम संस्थाओं के अध्यक्ष ब्रह्मचारी ब्रह्मस्वरूप जी महाराज एवं महंत बंसीपुरी जी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वामन भगवान की पालकी दोनों संत मंदिर से कंधे पर उठाकर बाहर लाए और उसके बाद वामन भगवान का नगर भ्रमण प्रारंभ हुआ। पालकी को कंधों पर उठाकर नगर भ्रमण करवाया गया। लिया। इससे पूर्व आचार्य शुकदेव द्वारा व्यास पीठ से की गई वामन पुराण कथा का समापन हुआ। बैंड बाजों और आकर्षक झांकियों के साथ यह शोभा यात्रा रेलवे रोड, आर्य समाज मार्किट, अंबेडकर चौक, पालिका बाजार, सीकरी चौक, नया बाजार होती हुई कच्चा घेर में पहुंची।

नगर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा शोभा यात्रा का किया गया स्वागत

शोभा यात्रा का नगर में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा करके प्रसाद वितरण कर भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के सम्मान में संस्थाओं द्वारा स्वागत द्वार बनाए गए थे और शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। शोभा यात्रा में अनेक झांकियां, बैंड बाजे आकर्षण का केंद्र रहे। शोभा यात्रा में भारी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पारंपरिक वेषभूषा में वेदपाठी ब्रह्मचारी भी इस यात्रा में सम्मिलित हुए।

इन संस्थाओं का रहा सहयोग

शोभा यात्रा में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, जीओ गीता, श्री कृष्ण कृपा परिवार, श्री जयराम संस्थाएं, शिवरात्रि सेवा मंडल, श्री स्थाणुसेवा मंडल, श्री शिव शक्ति सेवा मंडल, भारतीय नौजवान सभा, सेवा टस्ट यूके, श्री शिरडी सार्इं सेवा संघ, हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास, श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत, अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा, श्री हनुमान मंदिर सभा, पुरानी सब्जी मंडी, उमंग समाजसेवी संस्था, बीपीएसओ कुरुक्षेत्र, एसजीडी संस्कृत वेद विद्यापीठ, अंबेडकर चौक मार्किट एसो., मातृभूमि सेवा मिशन, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, फिनिक्स क्लब, प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र, मुल्तान सभा, मां कात्यानी देवी मंंदिर, श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति प्राचीन दुर्गा मंदिर समिति शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top