RAJASTHAN

उपराष्ट्रपति 17 को झुंझुनू में करेंगे स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ

हवाई पट्टी का निरिक्षण करते अधिकारी

झुंझुनू, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 17 सितंबर को सुबह अपने गृह जिले झुंझुनू पहुंचेंगे। वे स्कूल में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ

करेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी साथ रहेंगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।

उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने रविवार को हवाई पट्टी और राजकीय परमवीर पीरू सिंह स्कूल का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपने कार्यक्रम के तहत उपराष्ट्रपति धनखड़ 17 सितंबर को झुंझुनू में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति सुबह 6ः30 बजे के करीब हेलीकॉप्टर से झुंझुनू हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद वे पेट्रोल पंप के पास श्रमदान करेंगे। सुबह 8 बजे के राजकीय परमवीर पीरू सिंह स्कूल में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान सभी विभागों की ओर से प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। उनके दौरे की तैयारियां शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि धनखड़ झुंझुनू जिले के किठाना गांव के रहने वाले हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश

Most Popular

To Top