दौसा, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के टहलड़ी गांव के जोगी का बास में जमीनी विवाद में युवक महेन्द्र योगी की पीट-पीट कर हत्या के मामले में पुलिस अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए मर्डर के मामले में फरार चल रही चार अन्य महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टलहड़ी निवासी भूरी देवी, गुड्डी देवी, चौथी देवी व सूरजन उर्फ सुरजा देवी को गिरफ्तार किया है। वहीं शनिवार को भी टलहड़ी निवासी सुरेन्द्र योगी, टीकम योगी, बनवारी तथा पप्पूराम योगी को गिरफ्तार किया था। बता दें कि बुधवार देर शाम को टलहडी गांव में दो पक्षों में चले आ रहे जमीन विवाद की रंजिश के चलते एक पक्ष ने लोगों ने रास्ते से बाइक लेकर जा रहे दूसरे पक्ष के युवक महेन्द्र को अकेला देखकर घेर लिया और बाजरे के खेत मे लेकर जानलेवा हमला कर मारपीट की। जिसके बाद युवक ने मंडावर अस्पताल में दम तोड़ दिया। हत्या के मामले को लेकर मृतक के छोटे भाई राधेश्याम ने दूसरे पक्ष के चिट्टया, शंकर, मुन्ना, हजारी, कमल, राजेश, बनवारी, पप्पू, सुरेन्द्र, टीकाराम, दिलखुश, लवकुश, बनराम, मनसुख समेत कई महिलाओं के खिलाफ षडयंत्रपूर्वक हत्या करने का आप करते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / चरणजीत